पिछले चुनाव की तुलना में कम रहा बालाघाट लोकसभा में जीत का अंतर
सिवनी और बरघाट विधानसभा ने आधे से ज्यादा बढ़ाया जीत का अंतर
लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीट में भाजपा ने जीतकर कांग्रेस का सफाया कर दिया। हालांकि इस बार हुए चुनाव में जीत हार का अंतर कम रहा। बालाघाट लोकसभा सीट भी ऐसी ही लोकसभा सीट रही जहां जीत हार का अंतर पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में कम रहा।
67554 वोटो की कम रही लीड
लोक सभा चुनाव में मोदी मैजिक के चलते कई नए चेहरे को टिकिट दी गई जिसमे बालाघाट लोकसभा भी शामिल है जहां से बालाघाट नगर पालिका परिषद की पार्षद श्रीमती भारती को भाजपा ने टिकट दिया था लेकिन भारती पारधी ने पिछले चुनाव की जीत के आंकड़े बढ़ा नही सकी। पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर ढाल सिंह बिसेन 242066 वोटो से जीते थे लेकिन इस बार जीत का अंतर 67554 कम वोटो का रहा। इस बार भाजपा प्रत्याशी श्रीमती भारती पारधी 174512 वोटो से ही जीत पाई।
आधे से ज्यादा वोटो से सिवनी और बरघाट विधानसभा से जीती भारती पारधी
भाजपा के लिए लोकसभा चुनाव में सिवनी और बरघाट विधानसभा भाजपा के लिए संजीवनी साबित होती है हालांकि चुनाव जीतने के बाद सांसद सिवनी और बरघाट को नजर अंदाज कर देते है इसका सबसे बड़ा कारण यही है की जीतने वाले सांसद इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं कि भले ही वह सिवनी एवं बरघाट में कोई विकास कार्य नहीं करेंगे बावजूद उसके सिवनी एवं बरघाट के लोग भाजपा को जिताने दिल खोलकर वोट देते हैं। भारती पारधी को 1 लाख 74 हजार 512 वोटो से जीत मिली जिसमे सिवनी विधानसभा से भारती पारधी को 118587 वोट मिले जबकि कांग्रेस के सम्राट सिंह सरस्वार को 59885 वोट मिले इस तरह भारती पारधी सिवनी से 58702 वोट से जीती । बरघाट विधानसभा में भारती पारधी को 1 लाख 28 हजार 69 वोट मिले जबकि कांग्रेस के सम्राट सिंह सरस्वार को 72472 वोट मिले इस तरह बरघाट से भाजपा 30397 वोटो से जीती। सिवनी व बरघाट से भाजपा 89099 वोटो से जीती है।
पिछले चुनाव की तुलना में कम वोटो से जीती भारती पारधी ------
2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के चलते डॉक्टर ढाल सिंह बिसेन जैसे निष्क्रिय नेता को बालाघाट लोकसभा क्षेत्र की जनता ने लगभग 2 लाख 42 हजार वोटो से जीत दिलाया था जिसमें सिवनी एवं बरघाट विधानसभा का बहुत बड़ा योगदान था। 2019 के लोकसभा चुनाव में डॉक्टर ढाल सिंह बिसेन को सिवनी विधानसभा से 1 लाख 24 हजार 350 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मधु भगत को 59276 वोट मिले थे इस तरह सिवनी विधानसभा से डॉक्टर ढाल सिंह बिसेन 65 हजार 74 वोट से जीते थे जबकि इस चुनाव में भारती पारधी 58702 वोटो से जीती । इसी तरह बरघाट विधानसभा से 2019 के लोकसभा चुनाव में डॉक्टर ढाल सिंह बिसेन को 108529 वोट मिले थे जबकि मधु भगत को 65792 वोट मिले थे इस तरह डॉक्टर ढाल सिंह बिसेन को बरघाट विधानसभा से 42737 वोटो से जीत मिली जबकि इस चुनाव में भारती पारधी को 30397 वोटो से ही जीत मिली। अन्य विधानसभा से भी कम हुआ जीत का अंतरबालाघाट लोकसभा में 08 विधानसभा आती है जिसमे से 06 विधानसभा बालाघाट जिले की है जबकि 02 विधानसभा सिवनी जिले की है । समाचार लिखे जाने तक प्राप्त आंकड़ों की माने तो बालाघाट जिले की 06 विधानसभा से भारती पारधी को लगभग 68 हजार वोटो से जीत मिली। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारती पारधी को बालाघाट से 15428 वोटो से जीत मिली,लांजी से 13935,परसवाड़ा से 16389,वारासिवनी से 20439, कटंगी से 14871, और बैहर से 3340 वोटो से जीत मिली हालांकि यह अधिकृत आंकड़े नही है। कुल मिलाकर मोदी मैजिक में भारती पारधी जीत तो गई लेकिन उनकी जीत का अंतर पिछले चुनाव की तुलना में काम रहा जिसकी समीक्षा होना आवश्यक है।